2372 Views

खुशखबरी: गया-पटना आना-जाना हुआ आसान, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन।

गया-पटना करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आज से गया और पटना के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन।

इन दिनों यात्रियों के बढ़ते भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने गया-पटना रूट 21 जुलाई 2017 से 8 अगस्त 2017 तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की फैसला की है।

ट्रेन नं. 03297 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह 10:00 बजे खुल कर 10:18 बजे पुनपुन, 10:35 बजे तारेगना, 11:10 बजे जहानाबाद, 11:28 बजे मख़दूमपुर स्टेशन होते हुए दोपहर 12:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

और वहीं गया से पटना के लिए श्रावणी में स्पेशल ट्रेन (ट्रेन न.- 03298) दोपहर 2:00 बजे खुल कर 2:28 बजे मख़दूमपुर, 2:45 बजे जहानाबाद, 3:18 बजे तारेगना, 3:45 बजे पुनपुन स्टेशन होते हुए शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी। इस श्रावणी मेला स्पेशल में थर्ड एसी के दो, स्लीपर क्लास के चार, जनरल क्लास के छह व एसएलआर के दो कोच होंगे। 

Search Article

Your Emotions