दुखद: रोहतास जिला के सासाराम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरा, दो मजदूर की मौत
सासाराम में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब रेलवे को निर्माणधीन पुल गिर गया. पुल के अंदर दबने से दो मजदूर की मौत हो गयी वहीं 8 मजदूर घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी है. यह घटना आज सुबह सासाराम के गौरक्षणी में हुयी है.उधर मुगलसराय-हावड़ा रेलवे के परिचालन को बंद कर दिया है. जबकि,घायल मजदूर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

बता दें कि सासाराम के गौरक्षिणी में रेलवे का यह ओवरब्रिज बन रहा था. इस ओवरब्रिज का काम अभी चल ही रहा है. शनिवार को अचानक यह ओवरब्रिज गिर पड़ा.सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग भी पहुंच गये हैं. रेलवे के संबंधित अधिकारी भी मौके पर जायजा लेने पहुंच गये है. रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है. घटनास्थल पर अफरातफरी मची हुई है. रेलवे का परिचालन बंद कर दिया गया है. अप और डाउन लाइन पर जहां तहां ट्रेनें फंसी हुई हैं.


























































