नीतीश के इस्तीफे के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी
बिहार में पिछले एक महीने से जारी सियासी उठापटक के बाद आखिरकार बड़ा फैसला निकल आया है. महागठबंधन के दो दलों राजद और जेडीयू के बीच चल रहे शीतयुद्ध का अंत नीतीश कुमार के बड़े फैसले के साथ हुआ. नीतीश कुमार ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है.
इस गर्म सियासी महौल में प्रधानमंत्री मोदी कूद चुके है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के कुछ मिनट बाद ही मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की तारीफ किये ।
देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017