खुशखबरी: अब ट्रेनों में होंगे गरीब रथ जैसे सस्ते एसी कोच, मिलेंगी ये सुविधाएं…
थोड़े से पैसे खर्च कर, बेहतर सुविधाआें के साथ भारतीय रेल में यात्रा का आनंद लेना है तो रेलवे इसके लिए जल्दी ही नया ऑप्शन लेकर आ रहा है।
जल्द हीं रेलवे, गरीब रथ ट्रेनों की तरह के एसी कोच लगभग सभी एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में लगाने की योजना बना रहा है। इस योजना के लिए ‘इकॅनोमी एसी क्लास’ नाम की नई सेवा शुरू की जाएगी।इसमें यात्रियों को एसी 3 कोच से भी कम किराया देना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबित इस सेवा को फिलहाल कुछ हीं रूटों पर शुरू किया जाएगा। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।
ये होंगी इकोनॉमी एसी क्लास की खूबियां
इकोनॉमी एसी क्लास’ में तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस रखा जाएगा। इस कारण उसमें यात्रियों को कंबल की जरूरत महसूस नहीं होगी। दरवाजे ऑटोमेटिक होंगे। इस फीचर को दूसरे एसी कोचों में भी शुरू करने की योजना है। कैटरिंग की सुविधा सामान्य ट्रेनों की तरह ही रहेगी।
कम किराया में एसी क्लास के सफर का कांसेप्ट यूपीए फर्स्ट सरकार के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने दिया था।
उन्होंने इसके लिए गरीब रथ ट्रेनें शुरू की थीं, जिनका किराया सामान्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के एसी 3 क्लास से काफी कम है।