बिहार का यह गाँव जिसने देश को दिये 300 आईआईटियन
खराब शिक्षा व्यवस्था के लिए बदनाम बिहार में इन दिनों हर कोई टॉपर घोटाले की चर्चा कर रहा है. बिहार में छात्रों को टॉप कराने के लिए बकायदा घोटाला किया जा रहा है. लेकिन इसी बिहार में ऐसे भी बच्चे हैं जो अपनी मेहनत से मुकाम पाते हैं और उन लोगों के सामने बड़ा उदाहरण पेश कर रहे हैं जो हमेशा बिहार कि मेधा का मजाक बनाते हैं।
बिहार के गया जिले का पटवा टोली गांव ‘IIT हब’ बनकर उभरा है. रविवार को आए IIT इंट्रेंस के रिजल्ट में तमाम सुविधाओं से महरूम इस गांव के एक-दो नहीं, बल्कि एक बार फिर 20 छात्रों ने कामयाबी पाई है. एक गांव से इतने स्टूडेंट का एक साथ IIT में सफल होना दूसरों के लिए भले सुखद हैरानी पैदा करता हो.
इन गांव वालों के लिए यही चुनौती बन जाती है कि वे अगले साल इससे बेहतर परिणाम दिखाएं. दरअसल, हाल के वर्षों में गांव के अंदर ही लोगों ने ऐसा सिस्टम बनाया है और यही कारण है कि 10 हज़ार की कुल आबादी वाला ये गाँव पीछले 25 वर्षों में देश को 300 आईआईटियन दिया है.
92 में एक बुनकर के बेटे जितेंद्र सिंह ने IIT में सफलता पाई. IIT मुंबई में दाखिला मिला.जितेंद्र अपने गांव का रोल मॉडल बने. सभी जितेंद्र जैसा बनने की चाहत रखने लगे.और यहीं से शुरू हुई साल-दर-साल गांव के बच्चों के IIT में कामयाब होने की कहानी. जो इस साल भी बदस्तूर जारी रही. इस गाँव से कई लोग दुनिया के अलग-अलग देशों की बड़ी कंपनियों में बड़े पदों पर काम भी कर रहे हैं. वे अपने गांव के बच्चों को स्टडी मटीरियल से लेकर हर तरह के संसाधन तो उपलब्ध कराते ही हैं, उन्हें टिप्स भी देते हैं.
लगभग 10 हजार की आबादी वाले पटवा टोली गांव में लोगों का पेशा बुनकरी ही था. गांव में अधिकतर पटवा जाति के लोग है. सालों से बुनकर का काम करने वाले इस समुदाय के सामने नब्बे के दशक में रोजी-रोटी का संकट आया. तभी उस पीढ़ी के बुनकरों ने अपने बच्चों को इस पेशे से हटकर पढ़ाने और कुछ नया करने की सोची. 1992 से चली इस कोशिश ने आज पूरे गांव को नई दिशा दे दी है.