साधारण किसान का बेटा मैट्रिक परीक्षा में 465 अंक प्राप्त कर बना टॉपर।
एक साधारण किसान का बेटा बना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2017 मैट्रिक का टॉपर।
इस साधारण परिवार से बने टॉपर का नाम प्रेम कुमार है। इसके पिता खेती कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। प्रेम कुमार, बिहार बोर्ड की मैट्रिक में परीक्षा 465 अंक प्राप्त कर सफल बना।
टॉपर प्रेम कुमार कहते हैं, हमे पूरी उम्मीद थी कि मैं टॉप करूँगा। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की थी।
प्रेम की सफलता से उनके पिता भी काफी गौैरवान्वित थे। प्रेम सरकारी स्कूल (लखीसराय स्थित गोविंद हाई स्कूल) के छात्र हैं।
वहीं प्रेम के पिता ने कहा कि मुझे अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व है। आज उसने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।