कैंसर को मात देते हुए बिहार के लाल अनुराग ने सीबीएसई दसवीं में किया कमाल
कहतें हैं ना अगर हौसले मजबूत हों तो सामने तूफान भी हमारे चाल को नहीं रोक सकती और यह सिर्फ कहने मात्र ही नही बल्कि इसे सच कर दिखाया है पटना के बाल्डविन एकेडमी के दसवी के छात्र अनुराग मुदगल ने। बता दें कि अनुराग कैंसर को मात देते हुए सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 9.6 सीजीपीए हासिल किया है। और इससे बड़ी बात ये है कि बिहार के इस लाल ने यहां तक पहुंचने के लिए अबतक किसी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नही लिया।अनुराग कोअंग्रेजी, विज्ञान और हिंदी में ए वन तथा गणित व सामाजिक विज्ञान में ए टू ग्रेड प्राप्त हुआ। परिणाम जानकर पूरा मुदगल परिवार खुशी से फुले नही समा रहे हैं।
अनुराग मूलरूप से नवादा जिले के रोह प्रखंड के धनवां ग्राम के निवासी हैं। अनुराग ने बताया कि वे इलाज के बाद अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। अनुराग को इंजेक्शन फोबिया था तथा कीमोथेरेपी के दौरान उसे बेहद तकलीफ होती थी। लेकिन मानसिक रूप से वो काफी मजबूत थे और उन्हें खुद पर यकीन था कि वह परीक्षा में और अपने जीवन मे बेहतर करेगा और आज परिणाम सबके सामने है।
फर्स्ट टर्म की परीक्षा से पहले अनुराग को कैंसर के बारे में पता चला। एकदिन भी स्कूल में क्लास नही कर सका लेकिन उसने परीक्षा दिया और पचास फीसदी अंक से हासिल किया। अनुराग का सपना आईआईटी क्लियर करके एस्ट्रोनॉमर बनने का है। फिलहाल अनुराग का इलाज आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना से चल रहा है।
पूरे बिहार को अपने इस लाल पर गर्व है अनुराग को आगे के लिए ढेरों शुभकामनाएं।