बिहार की सबसे मशहूर RJ अंजलि “इंटरनेशनल लीडरशिप प्रोग्राम” में देश का करेगी प्रतिनिधित्व
किसी राज्य के लिए ये गर्व की बात होती है जब उसकी धरती से कोई शख्स विश्व पटल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करे। कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं बिहार की सबसे मशहूर रेडियो जॉकी और रेडियो मिर्ची की बेस्ट रेडियो जॉकी चुनी गईं पटना की अंजलि सिंह।
अंजलि सिंह द्वारा उनकी ऑफिसियल प्रोफाइल पर साझा की गयी सूचना के अनुसार उनका चयन “इंटरनेशनल लीडरशिप प्रोग्राम” के लिए किया गया है, जिसका शीर्षक है “न्यू एंड ट्रेडिशनल ब्रॉडकास्ट मीडिया”। बताते चलें दुनिया भर के विभिन्न देशों से चयनित 24 प्रतिभागियों में से एक पटना की रेडियो जॉकी अंजलि सिंह 3 सप्ताह तक चलने वाले इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करने को पूरी तरह तैयार और योग्य हैं।
गौरतलब हो कि आर जे अंजलि के नाम से जानी जाने वाली अंजलि सिंह इससे पहले भी कई बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनकर बिहार को गौरवान्वित होने का अवसर दे चुकी हैं। बिहार की इस बेटी के यूँ ही आवाज़ और दिमाग का जादू चलाते रहने के लिए अनंत शुभकामनायें!