इस महीने में दूसरी बार देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फिर आज बिहार दौरे पर थे। पटना में एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट (आद्री) की ओर से अायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी विशेष विमान से आज पटना पहुंचे थे।
इस विशेष मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा कि बिहार का बड़ा एतिहासिक महत्व रहा है। यह बुद्ध और महावीर की भूमि है। इससे पहले भी कई मौकों पर बिहार आया हूं। बिहार में आने पर हर बार यहां की धरती से प्रेरणा मिलती है।
सम्मेलन का थीम ‘बिहार और झारखंड : साझा इतिहास से साझा दृष्टि तक’ है। पांच दिनों के इस सम्मेलन में 52 सत्र होंगे, जिन्हें देश-विदेश से आए विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। बिहार एवं झारखंड के ऐतिहासिक, आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक पहलुओं पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। 26 मार्च को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर और 27 मार्च को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा भाग लेंगे। अंतिम दिन 28 मार्च को समापन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।