बिहार में 400 करोड़ का निवेश करेगी नीदरलैंड
बिहार में निवेश के उद्देश्य से पीछले माह नीदरलैंड के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निदेशक रेने हैवमैन एवं पीटर वैन स्टीजन बिहार आये थे। बीआईए के सदस्य मंसूर आलम के प्रयासों से नीदरलैंड से आये इन निवेशकों को बिहार निवेश के लिए काफी उपयुक्त जगह लग रहा है। इसी क्रम में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक रविन्द्र प्रसाद व कृषि विभाग के प्रदेश संयुक्त निदेशक के अध्यक्षता में पीछले महीने 17 तारीख को नीदरलैंड से आये निवेशकों के साथ राज्य में निवेश को लेकर बैठक की गयी थी।
बैठक में नीदरलैंड के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी संस्था टेरीएग्रिक की राज्य में अगले पांच वर्षों में 4 सौ करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। नीदरलैंड के निवेशक उच्च नस्ल एवं तकनीक आधारित गाय पालन,दूध आधारित उद्योग तथा वेयर हाउसिंग के अपनी विशेषज्ञता का लाभ बिहार को देंगे। गाय पालन से जुड़े उद्योग यथा-चारा उद्योग,पैकेजिंग उद्योग,दूध आधारित उत्पाद बनाने वाले उद्योग भी स्थापित करने में नीदरलैंड के प्रतिनिधियों ने रुचि दिखाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि बीआईए अपने सदस्यों के माध्यम से दूसरे प्रदेशों सहित विदेश से भी निवेश आकर्षित करने कि दिशा में काम कर रहा है।