बिहार सरकार के इस विभाग में इंजीनियर, क्लर्क, स्टेनो टाईपिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने निकली भारी संख्या में पद।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने इंजीनियर, क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट और अन्य 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण: कुल पद 20 क्र.सं. पद रिक्तियां
- एडिशनल जनरल मैनेजर 1 पद
- मैनेजर (एडमिन) 1 पद
- मैनेजर (एकाउंट्स) 1 पद
- मैनेजर (ट्रांसपोर्ट) 1 पद
- मैनेजर (होटल एंड लॉज) 1 पद
- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 2 पद
- सिविल असिस्टेंट इंजीनियर 1 पद
- इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट इंजीनियर 2 पद
- सिविल जूनियर इंजीनियर 1 पद 1
- इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर 4 पद
- कंसलटेंट 2 पद
- क्लर्क 1 पद
- स्टेनो- टाइपिस्ट 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान:
क्र.सं. पद रिक्तियां
- एडिशनल जनरल मैनेजर रुपये 45000- 50000/-
- मैनेजर (एडमिन) रुपये 40000- 50000/-
- मैनेजर (एकाउंट्स) रुपये 40000- 50000/-
- मैनेजर (ट्रांसपोर्ट) रुपये 40000- 50000/-
- मैनेजर (होटल एंड लॉज) रुपये 40000- 50000/-
- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
रुपये 50000- 65000/- - सिविल असिस्टेंट इंजीनियर रुपये 40000- 50000/-
- इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट इंजीनियर
रुपये 40000- 50000/- - सिविल जूनियर इंजीनियर
रुपये 25000- 30000/- - इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर रुपये 25000- 30000/-
- कंसलटेंट रुपये 35000- 45000/-
- क्लर्क रुपये 25000- 30000/-
- स्टेनो- टाइपिस्ट रुपये 20000- 25000/-
ऐसे करें आवेदन:
बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन (Bihar State Tourism Development Corporation – BSTDC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 17 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारियों और के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें।
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा।