1575 Views

वेलेंटाइन से पहले तेजस्वी यादव को गुलाब दी कई लड़कियां!

14 फ़रवरी यानी वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले जब बिहार प्रदेश उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जब अपने जन सभा को संबोधित करने के लिए बिहार के राज्यधानी पटना से गया जा रहे थे।

उसी समय पटना और गया के मध्य जहानाबाद में राजद के कुछ कार्यकर्ता उनके स्वगात के लिए रुके थे साथ ही स्कूल के कुछ छात्र छात्राएं भी थे।

जैसे ही तेजस्वी यादव यहाँ पहुंचे लोगो ने उनका स्वागत किया और साथ ही उन्हें गुलाब देने वाली लड़कियों की लाइन लग गई। पहले भी 40 हजार से भी ज्यादा लड़कियों के प्रपोजल पाकर सुर्ख़ियों में रह चुके है तेजस्वी।

वेलेंटाइन का दिन नजदीक होने की बात ध्यान आते ही उन्होंने भी किसी लड़की को निराश नहीं किया।
कार से उतरकर तेजस्वी सड़क पर खड़े हो गए और कतार में खड़ी लड़कियां एक के बाद एक उन्हें गुलाब देनें लगीं। लड़कियां इतना अधिक गुलाब दे रही थीं कि तेजस्वी की हाथ भर जाता था। वह कुछ गुलाबों को कार में रखकर हाथ खाली करते फिर गर्ल्स उन्हें गुलाब देने लगतीं। करीब 10 मिनट तक ऐसा चला। उप मुख्यमंत्री ने किसी को निराश नहीं किया और कतार की आखिरी लड़की से गुलाब लेने के बाद कार में सवार होकर गया की ओर प्रस्थान कर गए।

Search Article

Your Emotions