3253 Views

बिहार बोर्ड 12th का admit card लोड, ऐसे करें Download

BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) के द्वारा शुक्रवार को इंटर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। स्कूल प्रधान अपने यूजर आईडी व पासवार्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड शुक्रवार शाम पांच बजे के बाद से डाउनलोड होने लगा है। स्कूल के प्रधान बोर्ड की वेबसाइट  www.srsec.bsebbihar.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

www.srsec.bsebbihar.com

वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दिया है, इन्हें एसएमएस से भी जानकारी मिलेगी।

छात्र-छात्राओं की दिक्कत दूर करने को बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। छात्र फोन नंबर- 0612-2222513, 2232074, 2232227, 2232239, 2232257, 7835049877, 7835049878 और 7835049879 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी एडमिट कार्ड पर प्राचार्यों को हस्ताक्षर करना है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि किसी तरह की दिक्कत होने पर प्रधान फोन कर सकते हैं।

Search Article

Your Emotions