शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण खत्म हो गई।
परीक्षा के बाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परीक्षा का आयोजन राज्य में सभी 1274 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वही बोर्डअध्यक्ष ने भी कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने केंद्राधीक्षकों तथा दंडाधिकारियों से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही परीक्षा संचालन के संबंध में फीडबैक भी लिया। ताकि मैट्रिक परीक्षा का संचालन और बेहतर किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली।
इंटर परीक्षा के दौरान राज्यभर में 1750 से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित हुए। 12 लाख 61 हजार 793 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था, जिसमें 5 लाख 56 हजार 925 छात्राएं तथा 7 लाख 04 हजार 868 छात्र रहे।