2015 Views

पटना के गाँधी मैदान में 4 feb से लगेगा पुस्तक मेला।

पटना के गाँधी मैदान में 4 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक चलनेवाली पुस्तक मेला का सुभारम्भ बिहार के cm नीतीश कुमार के द्वारा 4 फ़रवरी को किया जायेगा।

पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने बताया कि पुस्तक मेला का उद्घाटन 4 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रुप में वरिष्ठ कवि सत्यनारायण शिरकत करेंगे।

अमित झा ने बताया कि इस बार पुस्तक मेले में 300 से ज्यादा प्रकाशकों के भाग लेने की संभावना है। जिनमें भारतीय ज्ञानपीठ, साहित्य अकादमी, नेशनल काउंसिल फॉर उर्दू लैंग्वेज, राजस्थान पत्रिका समेत कई विदेशी प्रकाशक भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में इस बार बच्चों में साहित्यिक और सांस्कृतिक रुचि के विकास को ध्यान में रखते हुए कई कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, 25 हजार और 15 हजार की राशि प्रदान की जायेगी।

File photo

Search Article

Your Emotions