प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2000 को किया गया था। इस योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सङक निर्माण कार्य तेजी से बढ़ा। वहीं योजना के तहत बिहार में सर्वाधिक सङक निर्माण का कार्य तेजी से हुआ जिससे २०१६-१७ में बिहार में सबसे ज्यादा सङकों को बनाया गया। बीते वर्ष पुरे देशभर में 48812 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य तय किया गया था।इस योजना के तहत बिहार सभी राज्यों से सबसे ज्यादा सङकों को बनाया और शीर्ष पायदान पर रहा। बिहार के बाद मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, और आंध्र प्रदेश शामिल है। बिहार में साल 2016-17 में 6540 किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया जो कि कुल लक्ष्य का 13.4% था। इसी तरह मध्य प्रदेश में 6200 किलोमीटर सड़क बनाई गई। यह भी कुल लक्ष्य का 12.7% था।
बिहार सङक प्रतिकात्मक फोटो
इसी तरह योजना के तहत ओडिशा ने 6200 किलोमीटर, पश्चिम बंगाल ने 4100 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश ने 3900 किलोमीटर सड़क बनाई। इन टॉप 5 राज्यों ने कुल लक्ष्य का 55.19% का हिस्सा पूरा किया। आपको बता दें कि 4 गैर-बीजेपी शासित राज्य देशभर में योजना के तहत बिहार सड़क बनाने वाले श्रेष्ठ राज्य हैं।
इसी योजना के तहत देश सभी ग्रामीण इलाकों में सड़क बनाने का काम प्रथमिक्ता के साथ किया जा रहा है।