शांतिपूर्ण प्रकाश पर्व में “बिहार पुलिस” की सबसे बड़ी योगदान..!
बिहार के पटना साहिब में आयोजित 350वाँ प्रकाश पर्व का हुआ शांतिपूर्ण समापन।
तख़्त श्री हरमंदर पटना साहिब में आयोजित 350वें प्रकाश पर्व में देश और दुनियां भर के लोगों ने लिया हिस्सा। यह प्रकाश पर्व का बहुत ही धूम धाम और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस प्रकाश पर्व को शांतिपूर्ण और गौरान्वित रूप देने के लिए बिहार के बहुत सारे लोगों ने भाग लिया है।
इस प्रकाश पर्व में सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना कर, प्रकाश पर्व में आये अतिथियों सेवा के लिए डटे रहने वाले बिहार पुलिस का काम बहुत ही सराहनीय रहा है।
पुरे बिहार के लगभग 60% से ज्यादा पुलिसकर्मी प्रकाश पर्व के लिए पटना के अलग-अलग जगहों पर तैनात थे।
एसएसपी मन्नू महाराज के साथ-साथ सारे पुलिस वाले सुबह से लेकर रात तक प्रकाशोत्सव के लिए तैनात रहे।
इनके हौसले को हम बिहारियों की ओर से लाखों सलाम, जो ठंड में भी पूरी लगन में साथ दटे रहें।
बिहार के 6 पुरुष और 5 महिला पुलिस पटना के हर चौक चौराहें पर तैनात थें।
गाँधी मैदान एवं गुरूद्वारे में कुछ पुलिस पंजाब के और सेंट्रल पुलिस भी तैनात थें।
प्रकाशोत्सव में तैनात पुलिसकर्मियों की कुछ तस्वीरें
??????????????
बिहार के हर एक बिहार पुलिस को हमारा धन्यबाद…
???????????????