राष्ट्रपति के हाथों बिहार के DIG शालीन सहित 16 पुलिसकर्मीयों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा
बिहार सहित पुरे भारत में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के DIG शालीन समेत 16 पुलिसकर्मीयों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों सभी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई है।
नीचे दिए गए पुलिस कर्मियों के नाम।इन सभी को इनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे।
President Police For Distinguished Service
1 विनय कुमार, ADG, CID पटना
2 कुमारी आस्था ठाकुर, Inspector, Vigilance, पटना
Police Medal For Meritorious Service
1. पारस नाथ, आईजी ऑफ पुलिस, पटना
2. शालीन, DIG, Patna Bihar
3. दिलीप कुमार मिश्रा, एसपी अरवल
4. मोहम्मद फरोगुद्दीन, AIG BMP Patna
5. निलेश कुमार, एसपी कमांडेंट, पटना
6. विनय कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, पटना
7. कृपाल चन्द्र जैसवाल, इंस्पेक्टर पटना
8. जमालुद्दीन अंसारी, हवलदार, डीजीपी ऑफिस पटना
9. राजेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, पटना
10. अशोक कुमार झा, ASI, पटना
11. अरुण कुमार मिश्रा, ASI पटना
12. रंजू देवी, ASI पटना
13. शमीम मोहम्मद खान, हवलदार, पटना
14. रतन कुमार मिश्रा, कांस्टेबल पटना