टीम इंडिया के सबसे महान कप्तान ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

आज क्रिकेट के दुनिया का सबसे चौकाने वाला खबर आया है जिसे सुन सभी हतप्रभ है। बुधवार शाम को खबर आई कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के वनडे और टी 20 क्रिकेट में भी कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

धोनी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान दिसंबर 2014 को टेस्ट से रिटायर होने का फैसला कर चुके हैं. धोनी ने 199 वनडे और 72 टी 20 मैचों में भारत की कप्तानी की.

world-cup_0

बीसीसीआई के सीईओ ने धोनी के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा ‘हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी और बीसीसीआई की तरफ से मैं महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की सेवा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ। उनकी सफलताओं के निशान भारतीय क्रिकेट के पटल पर हमेशा बने रहेंगे।

Search Article

Your Emotions