प्रकाशपर्व पर मिले पीएम मोदी और सीएम नीतीश, एक दुसरे का दिल खोलकर की तारीफ

पटना में 350वें प्रकाश पर्व का मौका था और मंच पर पहले एक दूसरे के साथ रह चुके लेकिन अब एक दूसरे के विरोधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ थे. खास बात ये रही कि दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. नीतीश कुमार ने पहले बोलते हुए गुजरात में शराबबंदी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. नीतीश कुमार ने कहा, ”हमारे प्रधानमंत्री 12 साल तक मुख्यमंत्री रहे और गुजरात में शराब को बैन किया.’

आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार नोटबंदी के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को अपना समर्थन जता चुके हैं.

modi1-580x395

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पटना में प्रकाश पर्व के मौके पर संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आयोजन को लेकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व में संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने काफी मेहनत करके इसका आयोजन किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं नीतीश कुमार, बिहार के लोगों को विशेष अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके इस आयोजन की तैयारी की।’

इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘गुरू गोविंद सिंह ने प्रेरणा दी है. बिहार की जनता का अभिनंदन करता हं. ये पर्व एक विषेश अहमियत रखता है. गुरू गोविंद सिंह की हर बात हमें प्रेरणा देने वाली रही है. समाज  का हर वर्ग बराबर है. ना कोई अपना है ना कोई पराया है. हम भी इन्ही आदर्शों पर चलेंगे और देश आगे बढ़ेगा.’

 

प्रकाश पर्व के दौरान पीएम मोदी मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राम विलास पासवान सहित अन्य मंत्रियों के साथ मंच पर मौजूद थे। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर प्रकाश पर्व आयोजित किया गया है।

Search Article

Your Emotions