बिहार के हर जिले में खुलेगें इंजिनीयरिंग कॉलेज :CM नितीश
बिहार सरकार की योजना, राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की है।
नितीश सरकार ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
नितीश कुमार ने अपनी निश्चय यात्रा के छठे चरण में अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे, मुख्यमंत्री ने ‘चेतना सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के विकास के लिए उनको तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाना जरूरी है। महिलाओं के लिए राज्य के प्रत्येक अनुमंडल मुख्यालय में पोलीटेक्निक कॉलेज और एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी) स्कूल खोले जाएंगे।
नितीश कुमार ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। मानव संसाधन के बेहतर इस्तेमाल के लिए सरकार उन तक उच्च शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।
इससे पहले नीतीश राजगीर के भूई और तेहितिया गांव पहुंचे, जहां ‘सात निश्चयों’ के तहत हो रहे शौचालय निमार्ण, हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली एवं हर घर बिजली जैसी योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
नितीश कुमार ने कहा “शराबबंदी के बाद राज्य के लोगों की मानसिकता बदली है। आज बिहार में शराबबंदी की चर्चा पूरे देश में हो रही है।”