CBSE बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं होगी 9 मार्च से शुरू
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए परीक्षा का कार्यक्रम 9 मार्च से रखा गया है।
सीबीएसई ने एक बयान में कहा कि परीक्षा एक सप्ताह टालने से पहले काफी विचार विमर्श किया गया। अब छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए और समय मिलेगा।
सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 9 मार्च 2017 से आयोजित करने का निर्णय किया गया है।
सीबीएसई ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनाव कार्यक्रम तय करते समय आमतौर पर हर वर्ष मार्च और अप्रैल माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद यह तय किया गया है कि अब बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च से शुरु हो जाएंगी।