बिहार में आज से दो रूपए लीटर महंगा हुआ सुधा दूध, जल्द बढ़ेंगे अन्य उत्पादों के भी दाम
बिहार में आज से सुधा दूध के दाम में वृद्धि कर दी गई है। अब एक लीटर के पैक पर दो रुपये और आधे लीटर के पैक के लिए एक रुपये अतिरिक्त देने होंगे। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा दूध के सभी तरह के पैकेटों के दाम में दो रुपए प्रतिलीटर और आधे लीटर के पैक में एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई नई दर गुरुवार यानी पहली दिसंबर से पटना समेत पूरे बिहार में लागू हो जाएगी।
काॅम्फेड ने बुधवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी । आने वाले दिनों में 5 से 10% तक दुग्ध उत्पादों के दाम मे भी इजाफा हो सकता है। पटना डेयरी प्राेजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दाम बढ़ाने के लिए किसानों का दबाव था। नई दरें लागू होने के बाद किसानों को गुणवत्ता के आधार पर प्रतिलीटर 1.25 से 2.50 रुपए तक अधिक भुगतान किया जाएगा।
आज से सुधा दूध की नई दरें
1 लीटर पैक
सुधा गोल्ड 45
सुधा शक्ति 39
सुधा हेल्दी 35
सुधा स्मार्ट 32
काऊ मिल्क 37
हाफ लीटर पैक
सुधा गोल्ड 23
सुधा शक्ति 20
सुधा हेल्दी 18
सुधा स्मार्ट 16
काऊ मिल्क 19