ख़ुशख़बरी: मुकेश अंबानी ने दिया नए साल का तोहफा, 31 मार्च तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त

िलायंस जियो के वेलकम ऑफर को 31 मार्च 2017 तक के बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने दी।

रिलायंस जियो ने मोबाइल नंबर पोर्टिब्लिटी की शुरुआत हो गई है, यानी अब अपने नंबर बदलने बिना रिलायंस जियो नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो की होम डिलिवरी सेवा की शुरुआत हो गई है। मुकेश अंबानी ने बताया है कि इस सेवा को 31 दिसंबर 2016 तक देशभर के 100 बड़े शहरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा, ‘तीन महीने में रिलायंस जियो दुनिया से सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी बन गई है। 83 दिनों में रिलायंस जियो ने 5 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक बनाए।’ उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में रिलायंस जियो से हर दिन 6 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं।

Search Article

Your Emotions