फरवरी 2017 तक, बिहार के सारे collage और university में मिलेगें फ्री WIFI, अश्लील साइट्स रहेंगे ब्लॉक

नितीश सरकार की घोषणा के मुताबित फ़रवरी 2017 में होगा बिहार के सारे कॉलेज और विश्वविद्यालय पूरी तरह से wifi से लैस.

images-62

लेकिन ईस फ्री wifi के लिए कुछ सर्तें भी लगाई जा रही है. मकसद यही है की छात्र फ्री wifi का प्रयोग अच्छे कामों के लिए ही करें 

इस वाई-फाई में पोर्न यानी अश्लील कंटेंट वाली वेबसाइट को पूरी तरह ब्लॉक कर देगी। यही नहीं, पोर्न साइट्स के अलावा वैसी कोई भी वेबसाइट इस वाई-फाई जोन में ब्लॉक रहेगी जिसका शिक्षा या जानकारी से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा कैंपस में वाई-फाई इस्तेमाल करने पर डेटा लिमिट की भी व्यवस्था की जा रही है। इन सब मुद्दों को लेकर बेलट्रॉन अपना काम भी शुरू कर चुकी है। बेलट्रॉन के मुताबिक बिहार के 300 कॉलेजों और 9 विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-वाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 9 दिसंबर को पूर्णिया की अपनी निश्चय यात्रा में सीएम नीतीश ने कहा था कि फरवरी 2017 तक सूबे के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगा.

Search Article

Your Emotions