सीएम ने दिया नए साल का तोहफा, बजट सत्र के बाद राज्यकर्मियों का बढ़ेगा वेतनमान
पटना। राज्य कर्मियों को 1 जनवरी 2017 के प्रभाव से सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। फिलहाल सरकार नए वेतनमान पर खर्च और फिटमेंट कमेटी के गठन पर मशक्कत में जुटी है। माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट सत्र के बाद राज्यकर्मियों को पहली जनवरी के प्रभाव से नया वेतनमान देने का फैसला हो जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री सचिवालय ने फिटमेंट कमेटी बनाने की फाइल मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के पास भेज दिया है। मुख्य सचिव जल्द ही इस मामले में वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल के साथ बैठक करके वापस मुख्यमंत्री सचिवालय को अपनी राय भेज देंगे।
4 लाख सरकारी कर्मी और तीन लाख पेंशनर हैं बिहार में।
8 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।
यहां 20 तरह के वेतनमान, कई की चर्चा सातवें में नहीं
राज्य में 20 तरह के वेतनमान हैं। इसमें से कई की चर्चा सातवें वेतनमान में नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार को अलग रास्ता निकालना पड़ेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि आमतौर पर केंद्र द्वारा नया वेतनमान दिए जाने के एक साल बाद राज्य के सेवकों को भी इसका लाभ दे दिया जाता है। इस बार भी 1 जनवरी के ही प्रभाव से वेतनमान दिया जाएगा।