बिहार के लोगों को PM मोदी ने दी है बड़ी सौगात

ोपालगंज। जिले के लोगों के लिए एक खास सौगात केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दी है। यहां गंडक नदी के किनारे अहिरौली दुबौली से लेकर कुचायकोट प्रखंड के विश्वम्भरपुर तक गाइड बांध बनेगा। कुचायकोट प्रखंड के दियारावासियों और गंडक दियारा संघर्ष समिति की विशेष मांग पर केंद्र सरकार की जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने गाइड बांध बनाने के लिए 68 करोड़ रुपये का आवंटन बिहार सरकार को दे दिया है।

गोपालगंज के बीजेपी सांसद जनक राम ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी। सांसद ने कहा कि अब तक पूर्व की किसी भी सरकार ने गोपालगंज के दियारावासियो को बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। अब केंद्र की मोदी सरकार ने गाइड बांध के लिए राज्य सरकार को पैसे का आवंटन भेज दिया है।

इस योजना का डीपीआर भी तैयार है। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है की वह टेंडर कराकर इस गाइड बांध के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें। सांसद के मुताबिक गाइड बांध के बन जाने से कुचायकोट और सीमावर्ती यूपी के लोगों को बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी।

Search Article

Your Emotions