खुशखबरी: छठ पूजा पर घर आने के बाद लौटने के लिए भी रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा में देश-विदेश से लोग किसी तरह बिहार पहुंच रहें है। रेलवे स्टेशन और बिहार आने वाली ट्रेनों में लोगों की अपार भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि लोग किसी तरह छठ में घर आ रहें है । रेलवे ने भी कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है साथ ही रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि छठ पूजा बाद लोगों को लौटने के लिए  भी स्पेशल ट्रेनें चलाये  जायेंगे । लौटने के क्रम में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बुधवार को बताया कि महापर्व छठ के बाद पटना, दरभंगा, बरौनी समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से राजधानी दिल्ली, मुंबई तथा कई अन्य बड़े स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर से 08 दिसंबर 2016 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 20.30 बजे चलकर अगले दिन 14.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04419 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 15.15 बजे प्रस्थान करेगी ।

अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 82403 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 21.35 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, पटना से मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर इंदौर के लिए भी विशेष गाड़ी चलायी जा रही है। गाड़ी संख्या 09306 पटना-इंदौर ट्रेन पटना से 07 एवं 14 नवंबर को 17.25 बजे चलकर अगले दिन 21.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 01702 पटना-जबलपुर एक्सप्रेस पटना से 03 एवं 08 नवंबर को 14.50 बजे चलकर अगले दिन 04.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 82535 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 21.30 बजे चलकर रविवार को 21.45 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 82405 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से नई दिल्ली के बीच दिनांक 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। दरभंगा से यह गाड़ी 12.00 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 12.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 

रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 05051 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को पाटलिपुत्र से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 02.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में चेयरकार के 6 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

 

वहीं, गाड़ी संख्या 82531 जयनगर-बेंगलुरु सिटी सुविधा एक्सप्रेस पूजा स्पेशल 15 नवंबर से 06 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 18.20 बजे चलकर शुक्रवार को बंगलोर सिटी पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 05717 कटिहार-जालंधर सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 नवंबर से 01 दिसम्बर तक कटिहार से प्रत्येक गुरूवार को 09.00 बजे चलकर अगले दिन 16.35 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी।

 

रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 82705 पटना-सिकंदराबाद सुविधा एक्सप्रेस पटना से 08 नवंबर को 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इसके अलावा पटना-सिकंदराबाद के बीच एक अन्य विशेष गाड़ी चलाई जा रही है। यह गाड़ी पटना से 08 एवं 13 नवंबर को 12.45 बजे खुलकर अगले दिन 22.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04866 पटना-भगत की कोठी पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 एवं 08 नवंबर को पटना से 06.00 बजे चलकर अगले दिन 10.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01658 पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट पूजा स्पेशल 04 एवं 11 नवंबर को पटना से 13.10 बजे चलकर अगले दिन 07.15 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।

सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 82533 दरभंगा-मुंबई सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से 06 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा से 17.00 बजे चलकर गुरूवार को 05.45 बजे मुंबई पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर से 03 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को 14.50 बजे चलकर अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

 

रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंदविहार टर्मिनल सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन धनबाद से दिनांक 05 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 18.00 बजे चलकर 15.00 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी। उपरोक्त सभी गाड़यिों के लिए शयनयान श्रेणी के अलावा वातानुकूलित और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाये जायेंगे।

 

इसके अलावा पटना-आनंदविहार टर्मिनल, गया-मुंबई, सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल, जयनगर-आनंदविहार टर्मिनल, सहरसा-अंबाला कैंट, हावड़ा-रक्सौल, पटना-सिकंदराबाद के बीच विशेष जनसाधारण गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।

Source : Dainik Jagran

Search Article

Your Emotions