2148 Views

गाँधी सेतु के सामानांतर बनेगी पीपा पुल

उत्तरी बिहार को जोड़ने वाली गाँधी सेतु के सामानांतर बनेगी पीपा पुल जिससे से आने जाने वाले वाहनों को परेशानी नही होगी

विधानसभा में सोमवार को सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि गंगा सेतु पर यातायात को ठीक करने के लिए समानांतर दो पीपा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पहला पीपा पुल जनवरी 2017 में तैयार हो जायेगा जबकि दूसरा पीपा पुल मई 2017 में तैयार हो जायेगा.

Pic creadit अमित शाणटिल्य

Pic creadit अमित शान्तिल

यह वैकल्पिक रास्ता होगा जिससे उत्तर बिहार से आने जानेवाले वाहनों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त गंगा सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का काम राजमार्ग प्राधिकार द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए कांट्रेक्टर का चयन किया जा चुका है. एकरारनामा तैयार हो चुका है और इसका काम 42 माह में पूरा कर लिया जायेगा. वह सदन में सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्सण की सूचना में सरकार से पूछा गया था कि पुल में पटना से निकलने के तरफ का बायां लेन 1500 फीट टूट गया है. इसका निर्माण कार्य बाधित है. पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा को शीघ्र ठीक कराकर जनता की कठिनाई को दूर किया जाये.

Search Article

Your Emotions