Breaking News:कानपुर के पास बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे, 63 की मौत
कानपुर: यूपी के कानपुर में आज तड़के सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमें अभी तक 63 लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे अचानक ही पटरी से उतर गए.
मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. हादसे में पटना व बिहार का बड़े पैमाने पर दुखद खबर मिलने की आशंका है. एसी बोगी में पटना के 74 यात्री, स्लीपर बोगियों में बिहार के 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे. हादसे में अभी तक 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस बारे में उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर बताया कि मौके पर राहत कार्य चल रहा है. मेडिकल और जरूरी मदद भेज दी गई है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.