सोनपुर मेले में प्रस्तुति देने आयी स्वरों की मल्लिका अलका याग्निक ने जब पूछा , कइसन बानी रउआ लोग?
मंच से गूंजा, ”कइसन बानी रउआ लोग?” … और देर तक गूंजती रही तालियों की गड़गड़ाहट। मौका था हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का। शनिवार की देर रात इस कार्यक्रम में अलका याग्निक को सुनने भारी भीड़ उमड़ी। इसके पहले पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने मेले का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बिहार गौरव गान की भी प्रस्तुति हुई।सोनपुर मेला के उद्घाटन के पहले दिन पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया।आते ही उन्होंने दर्शकों से भोजपुरी में हालचाल पूछा, ”कइसन बानी रउआ लोग।” इसके बाद ”तुम पास आए यू मुस्कुराएं…” से आरंभ गीतों की महफिल में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां आती गईं। करीब दो घंटे का समय कैसेट बीता, किसी को पता ही नहीं चला।