खुशखबरी: इस छठ पूजा में फ्लाइट से घर आना हुआ सस्ता
छठ पूजा में अगर आप फ्लाइट से घर आने का सोच रहे हैं तो आपके लिये खुशखबरी है। छठपूजा पर दिल्ली से पटना घर आना सस्ता होगा। इस बार पूजा के अवसर पर यहां आने के लिए न्यूनतम किराया 5316 रुपये है, वहीं अधिकतम किराया 19367 रुपये है. दो नवंबर के टिकट तीन या चार नवंबर के मुकाबले कुछ सस्ते हैं. छठ के अगले दिन यानी आठ नवंबर का न्यूनतम किराया 5784 रुपये है। वहीं, दिल्ली वापस लौटना महंगा पड़ सकता है.
नौ को लौटने वाले को भी कुछ अधिक चुकाना पड़ सकता है. आते और जाते वक्त इंडिगो एयरलाइंस की टिकटें अन्य विमान सेवाओं से कुछ सस्ती हैं. इकोनॉमी क्लास में सस्ती टिकटों के लिए लोकप्रिय गो एयर की टिकट कुछ महंगी है. वहीं, जेट एयरवेज और एअर इंडिया की टिकट दोनों विमान कंपनियों की टिकटों के मुकाबले डेढ़ से दो गुना महंगी है. इंडिगो की दिल्ली से पटना सात उड़ाने हैं. इनमें एक लखनऊ और एक रांची होकर आती है. वाया लखनऊ सफर ढाई घंटे और वाया रांची 3 घंटे 5 मिनट की है. गो एयर की वन स्टॉप सेवा रांची से होकर आती है, जिसके बाद 4 घंटे तक का सफर होता है.


























































