2291 Views

खत्म हुई इंतजार की घड़ी, बस एक साल में करे बीएड कोर्स,जानिए कैसे?

टीचर्स ट्रेनिंग करने वालो के लिए खुशखबरी है।नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) एनसीटीई रेगुलेशन-2014 की समीक्षा कर रहा है कि फिर से बीएड की कोर्स एक साल की कर दी जा सकती है,जानकारीयों  के मुताबिक बता दे की  2014 के पहले बीएड कोर्स की पढाई एक साल की होती थी.और 2014 से इसके  रेगुलेशन अबधि को बढ़ा कर दो साल कर दिया गया जिसके खिलाफ शुरू से ये मुद्दा विवादों से घिड़ा-पड़ा था.और इस विषय-वस्तु पर सरकारी तथा निजी कॉलेजों की राय भी अलग-अलग हो गई।और अब इसी बीच एनसीटीई ने अब पूरे रेगुलेशन की समीक्षा की बात की है तथा 30 अक्टूबर तक आम लोगों  व कॉलेज प्रबंधन से राय मांगी गई है जिस आधार पर एनसीटीई अब यह फैसला करेगी।

 

विस्वत-सूत्रों से हुई जानकारी के मुताबिक कॉलेजों के प्राचार्यों और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने एनसीटीई को राय भेजनी शुरू भी कर दी है।एनसीटीई के पत्र के मुताबिक 2014 रेगुलेशन की कमियों को दूर कर के , उसमें सुधार करके  तथा कुछ नियमों को बदलने को लेकर कमेटी बनाई गई है।और बीएड के दो साल के कोर्स के अनुभव सहित, मामले में हुए कोर्ट केस तथा विभिन्न माध्यमों से मिले रुझानो  के आधार पर  बीएड की अवधि को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी।

Search Article

Your Emotions