Breaking News: बिहार के पुलिस-नक्सलियों के बीच खूनी मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया

बिहार के गया जिले के चकरबंदा के सागरपुर जंगली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। नक्सली के पास से राइफल और रेडियो सेट मिला है। मुठभेड़ के जगह पर काफी खून के धब्बे मिले है। इससे और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।

सीआरपीएफ के डीआईजी ने की पुष्टि

सीआरपीएफ के डीआईजी करूणा राय ने ऑपरेशन के बारे में बताया कि जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। कई और नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

– घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नक्सली क्षेत्र में कोबरा जवान और गया पुलिस के जवान सर्च अभियान में गए थे।

– इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।  

– इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना थी।

गौरतलब है कि 18 जुलाई 2016 को औरंगाबाद-गया जिले के बॉर्डर पर सोनदाहा के जंगल में नक्सलियों ने लैंड माइंस में ब्लास्ट कर दिया था। सर्च ऑपरेशन पर निकले कमांडोज ने इसके बाद नक्सलियों के साथ एनकाउंटर शुरू हुआ था जो देर रात तक चला था। इस दौरान 10 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में छह नक्सली भी मारे गए थे। घायल जवानों और कमांडोज को देर रात हेलिकॉप्टर के जरिए जंगली इलाके से निकाला गया था।

 

Search Article

Your Emotions