बिहार का यह लाल दिल्ली एनसीआर में कर रहा बिहार का नाम रौशन
दोस्तों हमेशा से बिहार एक ब्रांड रहा है , इस बार बिहार का नाम और ईमानदारी का रिकॉर्ड ले के ये बिहार के सपूत आये हैं राष्ट्रीय राजधानी एरिया में ! दीपक कुमार जिन्होंने आज तक अपने अच्छे कर्मो के प्रति निष्ठाबान और ईमानदारी-पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन किया है और जैसा की आप सभी जानते है की हर बिहारी अपने जोश-और-जूनून के लिए जाने जाते है तो आज फिर से गाजियाबाद जैसे इलाको में दीपक जैसे ईमानदार और निष्ठाबान अधिकारी को नियुक्त किया गया है और आशा नही पूरी उम्मीद के साथ विश्वास है की इस क्रान्तिकारी दीपक के पद सम्भालने से गाजियाबाद जैसे शहरों से अपराध समाप्त हो जाएगा क्योंकि आज तक की माने तो दीपक ने सिर्फ अपराधियों को ही केवल नही अपराध तक को बंद किया है,और आज पुरे बिहार को इस बात का गर्व है की दीपक ही नही,जहा भी अपराध की दुनिया बढती दिखाई पड़ती है बिहार के ऐसे कितने कद्दावर अधिकारियों को अपराध मिटाने के लिए नियुक्त किया जाता है
बिहार बेगुसराय के दीपक ने ना की केवल बेगुसराय का नाम रौशन किया है उन्होंने पुरे बिहार के मान-सम्मान का परचम दिल्ली एनसीआर में जा कर लहरया है,गाजियाबाद के एसएसपी के पद पर अब कोई और नही बिहार के लाल दीपक कुमार होंगे । आपको बता दे की दीपक बेगूसराय के रहने वाले हैं।वाराणसी से इन्होंने स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली पुलिस के डानिक्स कैडर में एसीपी थे।दीपक की पहली तैनाती आईपीएस बनने के बाद गाजियाबाद में ही एएसपी के पद पर हुई थी।और उस से पहले वे एसएसपी के पद पर मुजफफरनगर में थे,इतना ही नही वे 2005 में भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनाएं गए थे।और अब एसएसपी के पद पर गाजियाबाद में देखे जायंगे।
और इस कर्न्तिकारी और जाबाज अधिकारी दीपक को पूरी बिहार की जनता की और से ढेर सारी शुभकामनाए।