बिहार पहुंची ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, बिहार और बिहारियों की जमकर की तारीफ
उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल बॉलीवुड हेमामालिनी आज एक कार्यक्रम में भाग लेने पटना पहुंची हैं. ड्रीम गर्ल पटना पहुंचकर बिहार संस्कृति और बिहारियों की जमकर तारीफ की.मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार को लेकर काफी बातें की. हेमा मालिनी ने कहा कि बिहार उन्हें काफी पसंद है. खासकर बिहार के लोग भी. उन्होंने कहा कि बिहार काफी संस्कृति प्रेमी प्रदेश रहा है और है. हेमा ने बिहार के कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काफी मधुर संबंध हैं और सभी अच्छे दोस्त हैं. हेमा ने पटना के लोगों की भी तारीफ की और यहां के कलाकारों की भी. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों का ही प्यार है जिन्होंने मुझे बतौर कलाकार पटना में परफार्म करने के लिये बुलाया. हेमामालिनी ने कहा कि वह यहां आकर अपने आपको काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. हेमा ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में बहुत सारी बातें भी बतायी.
हेमा मालिनी ने मीडिया से बदलते दौर के सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों के बदलाव के दौर पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार में भी पहले की तुलना में बदलाव हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के साथ बिहार भी विकास करे. हेमा ने अपनी फिल्म शोले के दौर को याद करते हुए कहा कि अब बसंती की जगह सिनेमा में नये किरदारों की संख्या बढ़ रही है. नये किरदार आ रहे हैं. हेमा ने कहा कि उन्होंने 12 साल पहले पटना के रंगमंच पर मीरा का किरदार निभाया था. अब उसके बाद बतौर द्रौपदी वह अपनी कला से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने आयी हैं. हेमा ने बिहारी बाबू के बारे में कहा कि इस बार शत्रु से ना मिल पाने का बहुत अफसोस है. हेमा मालिनी आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले दीपोत्सव महोत्सव में भाग लेंगी.