हिन्दी भाषा के हक की लड़ाई लडने वाला यह बिहारी दिखेगा सलमान के साथ Big Boss में
बिहार की एक और प्रतिभा पूरे देश में अपने काबलियत के कारण राज्य का नाम रौशन करने को तैयार है। कभी हिंदी भाषियों के हक के लिए लड़ने वाले बिहार के जमुई जिले के रहने वाले नवीन प्रकाश अब बिग बॉस के सीजन दस में दिखायी देंगे. नवीन का चयन प्रतिभागी के रूप में बिग बॉस की टीम के द्वारा किया गया है. गत दिनों बिग बॉस की क्रिएटिव टीम ने नवीन के गांव और उनके पैतृक गांव की शूटिंग की और एक शार्ट फिल्म बनाया. नवीन जमुई के बाराजोर गांव के रहने वाले हैं.
नवीन ने IAS की परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नों को शामिल किए जाने के खिलाफ आंदोलन किया था। इस विरोध का रिजल्ट यह हुआ कि सरकार को अपना फैसला सुधारना पड़ा।
– UPSC ने फैसला किया था कि IAS के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा।
– प्री टेस्ट के CSAT पेपर में अंग्रेजी के प्रश्न शामिल किए गए थे।
– हिंदी भाषी बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों ने इसका विरोध किया था। विरोध करने वालों में बिहार के नवीन प्रकाश भी थे।
– नवीन का कहना था कि इससे अंग्रेजी मीडियम के छात्रों को फायदा मिलेगा और हिंदी व अन्य रीजनल भाषा के लोगों को नुकसान होगा।
– 2014 में उठा यह मामला काफी चर्चित हुआ था और नवीन ने अंग्रेजी टीवी चैनल के डिबेट में अपनी बात मजबूती से रखी थी।
– तब 24 साल के नवीन हिंदी भाषियों के लिए लड़ने के चलते फेमस हो गए थे।
– नवीन और अन्य लोगों के विरोध का रिजल्ट है कि सरकार ने CSAT को क्वालिफाइंग पेपर बना दिया।
– अब छात्रों को पास होने के लिए इस पेपर में 33% अंक लाने होते हैं और इसके अंक मुख्य रिजल्ट में नहीं जुटते।
– IAS की तैयारी कराने वाले नवीन अब बिग बॉस के घर में सलमान खान के प्रश्नों का जवाब देते नजर आएंगे।
नवीन पेशे से शिक्षक हैं. नवीन ने भागलपुर के जमालपुर केंद्रीय विद्यालय के अलावा बोकारो और दिल्ली के हंसराज कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी की है. नवीन छात्रों को आइएएस परीक्षा की तैयारी कराते हैं. नवीन ने टीवी चैनल टाइम्स नाऊ के चर्चित प्राइम टाइम शो न्यूजआवर में आइएएस परीक्षार्थियों के पक्ष को काफी मजबूती के साथ रखा था.