आज मैच शुरू होने से पहले कप्तान एमएस धोनी ने देश के नाम दिया एक बड़ा संदेश

दिवाली के खास मौके पर आज भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज़ के करो या मरो फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतर चुकी है। आज पूरी टीम इंडिया सीरीज जीत देश को दिवाली का तोहफा देने के इरादे से मैदान में उतरी है और साथ ही टीम इंडिया अपनी मां को शुक्रिया करते हुए मैदान पर उनके नाम लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरी है.

 

कप्तान एमएस धोनी ने आज एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस खास मौके पर स्टार प्लस की मुहिम ‘मां के नाम’ नई सोच पर भी कप्तान धोनी ने हर शक्स के जीवन में मां के खास योगदान को याद किया.

टॉस के बाद माही ने कहा ‘मां का योदगान भी जवानों के जैसा ही होता है जिसका हमें शुक्रिया अदा करना चाहिए.

 

 

धोनी ने कहा, ‘मां का योगदान भी हमारे जीवन में बहुत अहम होता है, ऐसा नहीं है कि मेरे जीवन में मेरे पिता का कोई योगदान नहीं है लेकिन कई बार हम मां के योगदान को उतना महत्व नहीं देते जितना पिता को याद रखते हैं. इस खास मौके पर मैं पूरे देश से ये भी निवेदन करना चाहूंगा कि हम सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर देश के जवानों को नमन करते हैं जबकि उनका योगदान इतना बड़ा है कि हमें हर रोज़ उठकर उनके बलिदान के याद करना चाहिए और ठीक वैसा ही मां के साथ भी किया जाए.’

 

कप्तान धोनी आज अपनी मां के नाम देवकी वाली टीशर्ट पहनकर मैदान पर उतरे हैं.

 

 

Search Article

Your Emotions