फिर होगी जेल में वापसी! शहाबुद्दीन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लड़ेंगे प्रशांत भूषण
सिवान के चर्चित तेजाब डबल मर्डर के गवाह हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पटना हाईकोर्ट से जमानत के खिलाफ वरीय वकील प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। इंतजार केवल हाईकोर्ट के आदेश की मूल प्रति का है।
दैनिक जागरण से बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के वरीय वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि वे शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए मारे गए युवकों के पिता चंदा बाबू ने उन्हें फोन किया था। प्रशांत भूषण ने बताया कि चंदा बाबू डरे हुए थे। उन्होंने अपने व परिवार की हत्या की आशंका भी जताई।
प्रशांत भूषण ने इस मामले में बिहार सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस दिशा में खुद राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार अगर ठीक से विरोध करती तो जमानत मिलना मुश्किल था. अगर किसी वजह से जमानत मिल भी गई तो राज्य सरकार की ओर से उसकी तुरंत अपील होनी चाहिए थी. शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य थे और ये पार्टी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है इसलिए ऐसा लगता है कि इसमें सरकार और पुलिस की भी मिलीभगत थी.”