5621 Views
1 Comments

शहाबुद्दीन के बयान से खफा जेदयू ने शहाबुद्दीन को दी चेतावनी..

 

जेल से छूटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसने और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का गुणगान करने वाले मो.शहाबुद्दीन को आज जेदयू के तरफ से जवाब दिया गया।  सबर मिल रही है कि जेदयू के नेता शहाबुद्दीन के बयान से खफा है।

जदयू ने हद में रहने की कड़ी चेतावनी दी है। कहा है कि वे गैर भाजपा गठबंधन दल के मुखिया के प्रति टिप्पणियों से बाज आएं, वरना सरकार इकबाल दिखाना जानती है।
जदयू प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार गैर भाजपा गठबंधन दल के मुखिया हैं। राज्य में शांति व्यवस्था और भयमुक्त वातावरण सरकार की प्राथमिकता में है। इसपर नीतीश कुमार ने कभी न समझौता किया है न करेंगे। कहा कि 11 साल जेल में रहने वाला राजनीतिक ज्ञान दे रहा है। कोर्ट ने जमानत दी थी जिसकारण बाहर हुए लेकिन बाहर रहकर गड़बड़ी की तो सरकार उपाय भी जानती है। सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि शहाबुद्दीन का ट्रैक रिकार्ड अपराध वाला है। आपराधिक छवि वाले लोगों का उपाय करना सरकार जानती है। कहा कि सरकार के इंजेक्शन का दर्द भी नहीं होता। हम सरकार के इकबाल का अहसास कराएंगे।
नीरज की इस चेतावनी को नीतीश सरकार की ओर से मो.शहाबुद्दीन के लिए अल्टीमेटम माना जा रहा है

Search Article

Your Emotions