केन्द्रीय मंत्री ने दी खुशखबरी, 1000 हजार करोड़ के लागत से इस जिले में लगेगा गैस बॉटलिंग प्लांट व् बिछेगा गैस पाइपलाइन
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस केंद्रीय राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मोतिहारी के जिला स्कूल में उज्जवला योजना के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में उत्तर बिहार के एक बडी खुशखबरी दी।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि चंपारण में बॉटलिंग प्लांट लगाया जायेगा, जिसका शिलन्यास दशहरा में किया जाएगा। बरौनी रिफाइनरी व मोतिहारी के बीच पाइपलाइन बिछेगी. यहां से चंपारण सहित बेतिया, शिवहर व नेपाल को तेल व गैस की आपूर्ति होगी. बॉटलिंग प्लांट पर 500 करोड़ खर्च होंगे.
वहीं, दोनों परियोजनाओं पर करीब 1000 रुपये खर्च किये जायेंगे. बिहार सरकार निवेश को तैयार हुई, तो गोरखपुर तक बिछायी जा रही नेचुरल गैस पाइपलाइन मोतिहारी तक बिछाने पर विचार होगा.
इस दौरान उन्होंने बीपीएल परिवार की 10 गरीब महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन देकर पूर्वी चंपारण लोकसभा में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गैस बॉटलिंग प्लांट को लेकर तैयारी चल रही है. चंपारण सत्याग्रह वर्ष में इसी साल दशहरा के आसपास प्लांट का शिलान्यास होगा. उज्ज्वला योजना पर फोकस करते कहा कि इस योजना के तहत तीन साल में देश के पांच करोड़ परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है. इस कड़ी में तीन माह के अंदर देश के 23 लाख बीपीएल परिवार उज्ज्वला योजना से लभान्वित हुए हैं. वहीं, आजादी वर्ष के मौके पर 15 अगस्त से तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानी द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरण का निर्देश वितरक केंद्रों को दिया.
मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार,कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह,चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद,पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव,एम एल सी बब्लू गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, डा.लालबाबू प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, बसंत कुमार मिश्रा एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मार्तण्ड नारायण सिंह समेत हजारों लोग मौजूद थे.