बिहार के लिए काम कर रहे लोगों को मिलेगा ‘बिहार श्रीजन सम्मान’, जल्द करे नोमिनेशन

received_10154640477579835

बिहार का गौरवशाली इतिहास है और प्रगतिशील वर्तमान। आज बिहार फिर से अपने खोये स्वाभिमान को पाने के लिए तेजी से आगे बढ रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। जिनके लिए खुद से ज्यादा समाज का विकास महत्वपूर्ण है। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वरा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने मकसद से ‘बिहार यूथ डायलॉग’ 18 सितम्बर को पटना में पहले ‘बिहार श्रीजन सम्मान समारोह 2016’ का आयोजन करने जा रही है जिसमें बिहार के उन रीयल हिरो को सम्मानित किया जायेगा जो विभिन्न क्षेत्रों में जो निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं।

13920454_10154589903699835_6649522836216882546_o
इसके लिए पूरे बिहार से भारी संख्या में नोमिनेशन प्राप्त हो रहे हैं। अभी भी नोमिनेशन चालू है। अगर आपके नजर में वैसे लोग हो तो आप भी उन्हें नोमिनेट कर सकते है। 5 सितम्बर को नोमिनेशन का आखिरी दिन है।

इन क्षेत्रों में कर सकते है नौमिनेशन

Avenues:
1. Good Society
2. Good Governance
3. Environment
4. Livelihood & Employment
5. Vocational
6. Healthcare & Hygiene
7. Hunger
8. Empowerment
9. Education
10. Advocacy

Categories:
1. NGOs
2. Individuals/Volunteers
3. Government Bodies, PSUs
4. Special Choice Awards
5.Social Entrepreneurs
6. Everyday Impact
7. Youth Groups
8. Innovative idea of Giving
9.Mass Influencer
10. Life Time Achievement
11. Overseas/NRIs contributing to their motherland
12. Mass Media/Cartoon/Online/Virals
13. Art for a purpose
14. Jury Awards

14124993_321006734917075_6583156605831701611_o
इस समारोह में देश के प्रतिष्ठित लोग वक्ता के रूप में सामिल हो रहे है। जानेमाने एक्टर मुकेश खन्ना, आईपीएस शिवदीप लांडे, आईएएस विजय प्रकाश जैसे लोगों के मौजूदगी में लोगों को सम्मानित किया जायेगा। Patnabeats इस समारोह के सहयोगी है और Aapna Bihar इसका मिडिया पार्टनर।

Search Article

Your Emotions