बिहार में भाजपा को पटखनी देने के बाद सीएम नीतीश कुमार अब 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट गए हैं, अपने मित्र दलों को एक साथ लाने की कवायद अब नीतीश तेज कर चुके हैं और विभिन्न दलों के मुखिया से मुलाकात शुरू कर चुके हैं
संभावित तीसरे मोर्चे के गठन एवं मोर्चा के उपयुक्त नेता के चुनाव के लिए दिल्ली में आयोजित एक बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे मोर्चे को लीड करने के लिए सबसे उपयुक्त नेताओं में एक हैं।उन्होंने खुद को इस मोर्चे का ‘बैकबेंचर’ बताया।
इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी नीतीश कुमार को 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष एक संभावित साझे उम्मीदवार के रूप में आगे करने की वकालत की थी। वहीं मंगलवार की देर शाम नीतीश कुमार की ममता बनर्जी से मुलाकात भी हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों की मीटिंग में तीसरे मोर्चे को आगे किस तरह बढ़ाएं, इस बारे में विस्तार से बात हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों ने तय किया कि बड़े मुद्दों पर संसद के अंदर दोनों दल एकसाथ मिलकर सरकार पर हमला बोलेंगे।
बाद में नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से भी मिलेंगे। बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार म