पटना जंक्शन नहीं आयेंगी यह छह जोड़ी ट्रेनें, एक अगस्त से इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बहुत बडी सूचना।  पूर्व मध्य रेल ने पटना रेल रूट पर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। यह बदलाव एक अगस्त से लागू होगा। अब यह ट्रेनें दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन और दीघा पुल के रास्ते होते हुए हाजीपुर तक चलेंगी।

 

खबर के मुताबिक यह सभी ट्रेनें पहले पटना होकर जाती थीं। अब यह ट्रेनें पटना जंक्शन नहीं आयेंगी। जिन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। वह हैं,  लोकमान्य तिलक 12519, 12520 कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,  गाड़ी संख्या 12423 और 12424 डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अप व डाउन और गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस, यह गाड़ी 6 अगस्त से पाटलिपुत्र जंक्शन होकर जायेगी।

 

रूट में हुए बदलाव से यह गाड़िया भी प्रभावित हुई हैं, जिनमें पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12501-12502 यह गाड़ी भी 6 अगस्त से बदले हुए रूट से जायेगी। उसके साथ और भी गाड़ियां हैं जो बदले हुए रूट से चलेंगी। उनमें 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 5 अगस्त से और 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 6 अगस्त से बदले हुए रूट से चलेगी। रूटों में बदलाव एक अगस्त से प्रभावी माना जायेगा।

 

 

AapnaBihar: