बिहार के इस बेटे ने किया कमाल, बनाया रोबोट
जी हाँ, अगर आप बिहार के प्रतिभा के मजाक बनाने के आदि हैं तो आपको लगेगा झटका क्योंकि बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर गांव के इंजिनीरिंग के छात्र बिट्टू मिश्रा ने तकनीक के कमाल से ऐसा मानव रोबोट बनाया जिसकी तारीफ देश में ही नही वल्कि विदेशों में भी यह आश्चर्य का विषय बन गया है।
ग्रेटर नोएडा स्थित जीडी बजाज कॉलेज के इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो आपके घर में आपका हर एक काम कर सकता है।
बिट्टू बताते हैं की उन्हें बचपन से ही रोबोट में काफी दिलचस्पी थी और बचपन से इसके प्रति आर्कषित थे।
बिट्टू ने अपने रोबोट का नाम B2 रखा है वो लोगों के जरूरत के अनुसार रोबोट तैयार करते हैं इसके तहत उन्होंने अपनी एक कंपनी ” Wow Instrument ” खोला है।
बिट्टू के इस कारनामे के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। उन्हें इंडस्ट्रियल रोबोट पर रिसर्च करने जर्मनी से बुलावा भी आया है।
उन्हें ” Innovation Idea Generation Award ” से भी सम्मानित किया जा चूका है।
बिट्टू का ये रोबोट आपके घरेलू काम में भी सहायता करेगा, ये रोबोट लोगों को सुरक्षा भी प्रदान करता है, बिट्टू का ये रोबोट होटल, रेस्टोरेंट में वेटर का भी कर सकता है।
बिट्टू अपने कंपनी ‘wow Instrument’ के माध्यम से इसका व्यावसायिक रूप देना चाह रहे हैं, लोगों के ऑर्डर के अनुसार अलग-अलग तरह के रोबोट बनाने के कार्य में जुटे हैं।
बिट्टू के इस कारनामे से ‘मेक इन इंडिया ‘ योजना को भी मजबूती मिलेगी।