खुशखबरी: केंद्र की मोदी सरकार ने गाँधी सेतु को दिया एक नया जीवनदान
पटना: उत्तर बिहार का लाईफ लाईन गाँधी सेतु पर अगर आप रोज – रोज के जाम से परेशान है तो आपके लिए एक बडी खुशखबरी है।
केंद्र की मोदी सरकार ने कल एक बडा फैसला लिया। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु के जर्जर हालत के पुनरोद्धार के लिए 1742 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु जर्जर स्थिति में और उस पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, इसलिए सरकार ने उसे फोर लेन बनाने और उसका पुनरुद्धार करने को मंजूरी दी है। 5.8 किलोमीटर लंबे इस पुल के कई खंभे अभी खराब स्थिति में हैं।
जल्द ही अगले महीने इसका टेंडर निकाला जाएगा और जिसे अगस्त तक स्वीकृति देते हुए काम शुरु कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस काम ढाई सालों में पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा गांधी सेतु के समानांतर भी एक और सेतु बनाया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है और इस पर लगभग 6000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
केंद्र सरकार यह फैसला बहुत ही सराहनीय है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीन गठकरी जी को इस फैसले लिए धन्यवाद दिया है।