बिहार क्रिकेट को मिले जल्द से जल्द मान्यता : ईशान किशन
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रविवार से तीन दिवसीय अंगिका कप की आगाज में भाग लेने पहुंचे बिहार के लाल और भारत के अंडर – 19 के कप्तान ईशान किशन ने कहा कि बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) को जल्द से जल्द मान्यता मिलना चाहिए. बिहार में क्रिकेट का भविष्य यहां की मान्यता पर आधारित है। यदि बिहार के क्रिकेट को मान्यता मिल जाए तो यहां के प्रतिभाशाली किक्रेटर बाहर के राज्यों में पलायन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा की बिहार में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की भरमार है।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे जिस काम में रुचि रखें। उसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करें।
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि इस कप में चार टीमें भाग ले रही है। इसमें झारखंड रणजी टीम, बंगाल टीम, पटना टीम और भागलपुर की टीमें हिस्सा ले रही है। अंगिका कप के अध्यक्ष रवि दुबे, सचिव बंटी शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने जर्सी जारी किया। इसमें झारखंड के लिए पीली जर्सी, बंगाल के लिए नारंगी जर्सी, पटना के लिए स्लेटी जर्सी और भागलपुर के लिए नीली जर्सी चुना गया।
© Aapna Bihar EMedia