लेटेस्ट लैपटॉप का दर्द व् दवा : नए लैपटॉप में फंक्शन बटन (F1 से F12) कैसे डिफ़ॉल्ट सेट करें ?

दोस्तों नमस्कार ! आजकल सभी नए लैपटॉप में मल्टीमीडिया के स्वतः एक्टिवेटिड ( चालित ) होता है !फिर ऐसे में जब आपके लैपटॉप का उपयोग  गाना , सिनेमा , Youtube , Facebok से उपर हो ! जैसे की कोई सॉफ्टवेर इस्तेमाल करना हो  तो आपको ये वॉल्यूम बटन , बैकग्राउंड  लाइट बटन , इत्यादि की जरूरत कम पड़ती है !  फिर आपको अक्सर F1 , F2 से F12 तक के बटन का इस्तेमाल जरुरी लगता है ! और जब आप बटन दबाये और वो फंक्शन का बदले मल्टीमीडिया key काम करे तो झल्लाहट होती  है !

 

सॉफ्टवेर डेवलपर  तो अक्सर इसके बिना आसानी  से काम नहीं  कर पाते ! तो फिर बात आती है इस समस्या का समाधान क्या है ?
समाधान पहले बहुत सरल हुआ करता था , जैसे कंप्यूटर रीस्टार्ट करते ही किसी कंप्यूटर में डिलीट का बटन , या F2 बटन , या कहीं F10 बटन , या F12 का बटन दबा के रखने से आप कंप्यूटर के मदर बोर्ड क्षेत्र में जा सकते हैं जिसे सिमोस CMOS, बायोस BIOS , सेटअप कहते हैं  !

 

अब प्रश्न है की नए आधुनिक लैपटॉप  (Lenovo, Dell, HP etc)  में  सिमोस  ( CMOS ), बायोस  ( BIOS ) , सेटअप  (setup)में कैसे जाये ?

सिमोस या बायोस  ये वो एरिया / जगह है जहाँ  कंप्यूटर की बेसिक सेटिंग होती है  , ऑपरेटिंग सिस्टम से पहले की सेटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होने के बाद इसके अनुसार काम करता है !

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज १० ( Microsoft Windows 10 ) में इसमें जाने के लिए निम्नलिखित तरीको का उपयोग करें !

चरण १  (स्टेप १) :  विंडोज की सेटिंग ( Setting )में जाइये , वहां एक अपडेट  & सिक्यूरिटी  (Update & Security ) पे क्लिक कीजिये , फिर निम्न तस्वीर जैसा सामने आएगा !

Step 1 Lenovo Laptop CMOS BIOS

Step 1 Lenovo Laptop CMOS BIOS

स्टेप २ : फिर वहां दाहिने तरफ रिकवरी ( Recovery) आप्शन पे क्लिक कीजिये !

स्टेप ३ :  पुनः  निचे तीसरा आप्शन “Advance setup” / एडवांस सेटअप चुनिए , फिर रीस्टार्ट नाउ ( Restart Now ) बटन पे  क्लिक कीजिये ! फिर ये स्क्रीन आपके सामने आएगा !

Select_Troubleshoot

स्टेप ४ : फिर इसमें से आप troubleshoot सेलेक्ट करें ! फिर निम्न स्क्रीन आएगा !

Click on Advance_Option

स्टेप ५ : इसमें से एडवांस आप्शन (advance Option) सेलेक्ट करें ! फिर निम्न स्क्रीन आएगा !

UEFI Firmware

स्टेप ६ : उपर आप अब अंत में UEFI Firmware सेलेक्ट करें , बस हो गया !

स्टेप ७ : अब आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा और आप अपने CMOS, BIOS में होंगे !

स्टेप ८ : फिर आप मल्टीमीडिया के को disable / निष्क्रिय कर दें, मतलब आपका फंक्शन Function Key स्वत enable इनेबल हो जायेगा !

स्टेप ९ : अब F10 दबा के save रक्षित करें , आप अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें !

आपका काम हो गया !

कोई प्रश्न हो तो खुल के पूछे , हमारी कोशिश रहेगी आपको अतिसिघ्र सहायता करूँ अपने ज्ञान के अनुसार !

अगर ये जानकारी सही , सटीक और उपयोगी लगा तो अपने और दोस्तों के मदद के लिए जरूर शेयर करें !

आपका अपना “आपना बिहार” एडमिन

Search Article

Your Emotions