शराबबंदी के बाद बिहार में पति-पत्नी में मेल-मिलाप हुआ मुश्किल : मांझी

अटपटे बयान के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बिहार में शराबबंदी की आलोचना करते हुए ये कह दिया कि जब से शराब बंद हुआ है तब से बिहार में पति-पत्नी का मेल-मिलाप मुश्किल हो गया है क्योंकि लोग घर पहुंचते ही सो जाते है।

शराबबंदी का विरोध करते हुए मांझी ने कहा की सूबे में शराबबंदी से दांपत्य जीवन में बुरा असर पड़ रहा है।मांझी  ने एक गाना भी गुनगुनाया, ..क्या करूं राम, मुझे बुड्ढ़ा मिल गया, लाना था फूल, गोभी लेकर आ गया.

 

मांझी ने मीडियाकर्मियों से मुलाकात बिहार में कानून व्यवस्था के ढीलेपन पर नितीश पर तंज कसने के लिए किया उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाने की मांग की।मांझी ने कहा की सूबे के जनता के साथ अन्याय हो रहा है।

 

फिर जब नीतीश के शराबबंदी पर उनसे सवाल पूछा गया तो मांझी साहब ने शराब बंद होने की वजह से लोगों को दांपत्य जीवन में मिलने-जुलने की समस्या की बात छेड़ दी.

© Aapna  Bihar EMedia

AddThis Website Tools
Aapna Bihar:
whatsapp
line