खुशखबरी : पटना जंक्शन आज से बना मुफ़्त वाई-फाई जोन
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बिहारवासियों को एक और तोहफा दिया है। आज से पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों को मुफ़्त वाई-फाई की सुविधा मिलना शुरू हो गया।
इसका उद्घाटन नई दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। पटना के साथ-साथ रांची और विशाखापट्टनम स्टेशन पर भी रेल मंत्री वाई-फाई सेवा का उद्घाटन किया।
सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक के अनुसार- पटना जंक्शन पर दिन में 2.45 बजे से एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व मध्य रेल के जीएम समेत रेलवे के कई अधिकारी और स्थानीय सांसद-विधायक मौजूद थे।
फ्री वाई फाई सुविधा का लाभ लेने के लिए ये करें-
1.अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई ऑन कर इसमें RailWire नेटवर्क सिलेक्ट करें।
2. इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर यूआरएल railwire.co.in टाइप करें।
3. इसके बाद वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में अपना मोबाइल नंबर डालें और रिसीव एसएमएस प्रेस करें।
4. SMSके जरिए आपको 4 डिजिट का OTP कोड मिलेगा। इसे वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में डालकर डन करें।
5. इसके बाद स्क्रीन पर चेक मार्क दिखेगा। अब आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क यूज करने के लिए तैयार हैं।